10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

गीता नगर महादलित टोले में ठंड से मिली राहत

गीता नगर महादलित टोले में ठंड से मिली राहत प्रतिनिधि, नवादा नगर. भीषण ठंड के बीच प्रशासन की संवेदनशील पहल देखने को मिली, जब सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने जिले के पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत ग्राम डुमरावां के गीता नगर महादलित टोले में दर्जनों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड से जूझ रहे निर्धन, वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग व्यक्तियों को राहत पहुंचाना रहा. कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान टोले में उत्साह और संतोष का माहौल देखा गया. प्रशासनिक अधिकारियों को अपने बीच पाकर लाभुकों के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय वर्ग को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्रशासन का दायित्व है कि वह समय पर सहायता पहुंचाये, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण असहज महसूस न करे. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में अन्य जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर उन्हें भी आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जाये. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पकरीबरावां एवं सदर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने लाभुकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल ठंड से राहत देने वाला है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति सरकार की संवेदनशील सोच को भी दर्शाता है. कंबल पाकर बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों ने प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel