नगर पर्षद ने सागर इंडिया और अनुराधा पंडित को बनाया ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छ नवादा का दिया संदेशफ़ोटो कैप्शन- अधिकारी से ब्रांड एंबेसडर बनने का पत्र प्राप्त करते कलाकार .
प्रतिनिधि, नवादा नगरबॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके नवादा के कलाकार सागर इंडिया और बेटी अनुराधा पंडित को नवादा नगर पर्षद की ओर से स्वच्छता जागरूकता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. यह फैसला न केवल जिले के लिए सम्मान की बात है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि अब नवादा की आवाज देशभर में गूंजेगी. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद वर्मा ने दोनों कलाकारों को ब्रांड एंबेसडर का प्रमाणपत्र सौंपते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए समाज के प्रभावशाली चेहरों की भूमिका बेहद अहम होती है. उन्होंने कहा कि सागर इंडिया और अनुराधा पंडित जैसे कलाकार जब स्वच्छता का संदेश देंगे, तो उसका असर सीधे आम जनता के दिल और दिमाग पर पड़ेगा.कार्यपालक पदाधिकारी ने विश्वास जताया कि दोनों कलाकार नवादा को स्वच्छ, सुंदर और जागरूक शहर बनाने की मुहिम में पूरी निष्ठा से सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप देना चाहती है और इसमें ब्रांड एंबेसडर की भूमिका मील का पत्थर साबित होगी.नवादा के लिए कुछ करने का मौका मिलना, सम्मान की बात : सागर
ब्रांड एंबेसडर बनने पर अभिनेता सागर इंडिया ने कहा कि नवादा उनकी कर्मभूमि है और यहां के लोगों से उनका आत्मिक रिश्ता है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है. नवादा के लिए कुछ करने का मौका मिलना, उनके लिए सम्मान की बात है.इस जिम्मेदारी को दिल से निभाऊंगी :अनुराधा पंडित
अभिनेत्री अनुराधा पंडित ने कहा कि नवादा की बेटी होने के नाते वह इस जिम्मेदारी को दिल से निभायेंगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है और वह खासकर बच्चों और युवाओं को जागरूक करने पर फोकस करेंगी, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वच्छता को अपनी आदत बना सके.गौरतलब है कि सागर इंडिया और अनुराधा पंडित दोनों ही पिछले कई वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और कई फिल्मों व प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं. वर्तमान में दोनों कलाकार मुंबई के अन्य कलाकारों के साथ एक फिल्म में व्यस्त हैं, जिसमें नवादा के बच्चों की भी अहम भूमिका है. यह नवादा के लिए एक और गर्व का क्षण है, जब जिले की प्रतिभा राष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ रही है. कुल मिलाकर, यह पहल नवादा के लिए नयी उम्मीद, नयी पहचान और नयी ऊर्जा लेकर आयी है. जब बॉलीवुड के सितारे स्वच्छता का संदेश देंगे, तो यह अभियान निश्चित रूप से जन-जन तक पहुंचेगा और नवादा स्वच्छता की मिसाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

