29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नवादा : सफाईकर्मी गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

नवादा न्यूज : नवंबर माह का बकाया वेतन नहीं मिलने से फूटा गुस्सा

Audio Book

ऑडियो सुनें

नवादा न्यूज : नवंबर माह का बकाया वेतन नहीं मिलने से फूटा गुस्सा

रजौली.

नगर पंचायत में कार्यरत 82 सफाईकर्मियों को नवंबर माह का वेतन भुगतान करने में नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश और पूर्व ठेकेदार गुड्डू सिंह आनाकानी कर रहे हैं. इससे सफाईकर्मियों में काफी रोष है. बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने से नाराज सफाईकर्मी नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई का काम बंद कर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.

सफाईकर्मियों ने कहा कि बकाया पैसा मांगने पर पदाधिकारी कहते हैं कि तुम्हारा बकाया पैसा दो-तीन दिनों में मिल जायेगा, लेकिन ऐसा कहते-सुनते चार माह बीत गये हैं. वहीं, कुछ पदाधिकारी कहते हैं कि तुम लोगों का पैसा पुराना ठेकेदार गुड्डू सिंह देगा. उसको पैसा दे दिया गया है. इसी टाल-मटोल से तंग आकर सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं.

सफाईकर्मियों ने कहा कि बिहार के महापर्व छठ आने वाला है. ऐसे समय में उन्हें पैसों की सख्त आवश्यकता है. साथ ही बताया कि नये ठेकेदार से उन्हें कोई परेशानी नहीं है, किंतु पुराने ठेकेदार से बकाया पैसे की मांग को लेकर सभी परेशान हैं. सभी सफाईकर्मियों का बकाया पैसा लगभग आठ से 10 लाख रुपये के आसपास है. उनके पीएफ का पैसा भी शामिल है.

पैसों की मांग करने पर काम से निकालने की दी जाती है धमकी

सफाईकर्मियों बबलू डोम, महेंद्र राजवंशी, रूबी कुमारी, भूषण कुमार, उमेश कुमार चौधरी, मंजू देवी, बदमिया देवी समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि जब भी वे अपनी हक की बात करते हैं, तो नगर पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें काम से बाहर कर देने की बात कही जाती है. साथ ही कहा जाता है कि जो लोग नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर के सफाईकर्मी हैं, उन्हें काम से वंचित कर दिया जायेगा. सफाईकर्मियों ने कहा कि गली-मुहल्ले, सड़क एवं नालियों की सफाई के बाद उन्हें अपनी मजदूरी के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है, जो काफी दुखद है.

क्या कहते हैं पुराने ठेकेदार

इस बाबत पुराने ठेकेदार गुड्डू सिंह ने बताया कि नगर पंचायत रजौली में नवंबर 2024 तक ही सफाई का काम कराया गया है. वहीं, काम खत्म होने के बाद 30 लाख 3451 रुपये बकाया रह गया था, जिसका भुगतान नगर पंचायत पदाधिकारी की ओर से नहीं किया गया. वर्ष 2025 के फरवरी माह में जिलाधिकारी नवादा एवं एसडीओ रजौली को पत्राचार करने पर मात्र 15 लाख रुपये का भुगतान मार्च माह में किया गया. वहीं, शेष 15 लाख रुपये का भुगतान अबतक नगर पंचायत पदाधिकारी द्वारा नहीं किया गया है. साथ ही कहा कि नगर पंचायत पदाधिकारी की ओर से सफाईकर्मियों का बकाया दे दिया जाये और उसके बाद बची राशि हमें दे दी जाये. अन्यथा, मुझे मेरा बकाया पैसा दे दिया जाये, ताकि सफाईकर्मियों को बकाया पैसा दिया जाये.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

इस बाबत एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि नगर पंचायत पदाधिकारी से बात हुई है. उनको जल्द-से-जल्द मामले को सुलझाकर सफाईकर्मियों को नवंबर माह का बकाया वेतन देने को निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel