10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा स्टेशन पर लोकल ट्रेनों के स्टॉप समय घटने की अफवाह, स्टेशन प्रबंधक ने किया खंडन

NAWADA NEWS.इन दिनों नवादा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समय को लेकर यात्रियों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है. किऊल–गया रेलखंड पर लोकल व एक्सप्रेस मिलाकर कुल 13 जोड़ी ट्रेनें संचालित हो रही हैं. इनमें अप व डाउन दिशा की एक दर्जन से अधिक लोकल ट्रेनें शामिल हैं, जो प्रतिदिन हजारों यात्रियों के आवागमन का प्रमुख साधन हैं.

किऊल–गया रेल खंड पर चल रही सात जोड़ी ट्रेनों की व्यवस्था यथावत, फिलहाल लोकल ट्रेनों के स्टॉप समय में कोई बदलाव नहीं प्रतिनिधि, नवादा नगर इन दिनों नवादा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समय को लेकर यात्रियों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है. किऊल–गया रेलखंड पर लोकल व एक्सप्रेस मिलाकर कुल 13 जोड़ी ट्रेनें संचालित हो रही हैं. इनमें अप व डाउन दिशा की एक दर्जन से अधिक लोकल ट्रेनें शामिल हैं, जो प्रतिदिन हजारों यात्रियों के आवागमन का प्रमुख साधन हैं. वर्तमान व्यवस्था के अनुसार नवादा स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव समय मात्र दो मिनट निर्धारित है, जबकि लोकल ट्रेनों को तीन से चार मिनट तक का स्टॉप दिया जाता है. इसी बीच बीते करीब एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि एक जनवरी से लोकल ट्रेनों का ठहराव समय भी घटाकर दो मिनट कर दिया गया. खबर के वायरल होते ही रोजाना लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों में चिंता और असमंजस की स्थिति बन गयी है. कई यात्रियों का कहना है कि कम समय के ठहराव से बुजुर्गों, महिलाओं और छात्रों को परेशानी हो सकती है. वहीं, इस पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ट करते हुए नवादा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक मुनेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभी तक रेलवे के उच्च अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश या पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक रेलवे बोर्ड या वरीय अधिकारियों से लिखित निर्देश नहीं आते, तब तक लोकल ट्रेनों का ठहराव समय पहले की तरह तीन से चार मिनट ही रहेगा. स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों से अपील की कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर भरोसा न करें. यदि भविष्य में लोकल ट्रेनों के स्टॉप समय में कोई बदलाव होता है और इस संबंध में ऊपर से कोई निर्देश आता है, तो उसका पूरी तरह पालन किया जायेगा. फिलहाल नवादा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन और ठहराव व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है. यात्रियों से कहा गया है कि यात्रा से संबंधित सही जानकारी के लिए रेलवे के आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel