14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फार्मर रजिस्ट्रेशन, म्यूटेशन, अभियान बसेरा व लैंड बैंक पर दिया जोर

NAWADA NEWS.नवादा समाहरणालय में शनिवार को राजस्व एवं भू-अर्जन से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल (भा.प्र.से.) ने की.

राजस्व एवं भू-अर्जन कार्यों की प्रगति की प्रधान सचिव ने की समीक्षा

फ़ोटो कैप्शन- बैठक में मौजूद प्रधान सचिव डीएम व अन्य पदाधिकारी.प्रतिनिधि, नवादा नगरनवादा समाहरणालय में शनिवार को राजस्व एवं भू-अर्जन से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल (भा.प्र.से.) ने की. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी नवादा रवि प्रकाश ने पीपीटी के माध्यम से एजेंडावार जिले की प्रगति से अवगत कराया. बैठक में बताया गया कि 6 से 9 जनवरी के बीच जिले के सभी प्रखंडों में कुल 9,639 किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन किया गया है. वहीं एक अप्रैल 2025 से अब तक ऑनलाइन म्यूटेशन के कुल 2,90,249 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2,12,624 आवेदन स्वीकृत और 80,476 आवेदन अस्वीकृत किये गये हैं. कुल 2,93,100 आवेदनों का निष्पादन हो चुका है, जबकि 4,605 आवेदन अभी लंबित हैं. अभियान बसेरा के अंतर्गत 576 भूमि मामलों का सर्वे किया गया, जिसमें से 533 मामलों का निष्पादन पूर्ण कर लिया गया है. प्रधान सचिव ने जमाबंदी में छूटी हुई प्रविष्टियों एवं त्रुटि सुधार से संबंधित लंबित परिमार्जन कार्य को 15 जनवरी तक पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया.

सरकारी भूमि को चिह्नित कर लैंड बैंक का निर्माण करने का आदेश

प्रधान सचिव ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत स्तर पर सरकारी भूमि को चिह्नित कर लैंड बैंक का निर्माण किया जाये. बताया गया कि अब तक सरकारी भूमि के कुल 1,56,975 प्लॉटों का सत्यापन किया जा चुका है. आधार सीडिंग के कार्य में मेसकौर, सिरदला और अकबरपुर अंचलों की प्रगति कमजोर पाये जाने पर संबंधित अंचलाधिकारियों को शत-प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही राजस्व महाअभियान शिविरों से प्राप्त लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने और अंचल कार्यालयों में पारदर्शिता, जवाबदेही और त्वरित सेवा प्रदान करने पर जोर दिया गया. प्रधान सचिव ने कहा कि राजस्व व भू-अर्जन से जुड़े कार्यों में गति बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाना चाहिए. बैठक में अपर समाहर्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहित सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel