प्रतिनिधि, पकरीबरावां पकरीबरावां थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में रंजन कुमार चौधरी ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नवादा पुलिस कप्तान ने पूर्व के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार का तबादला कर दिया है. वहीं रंजन चौधरी को पकरीबरावां का पदभार दिया गया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष करना उनकी प्राथमिकता होगी. अपराध और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी और क्षेत्र में होने वाले किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों पर पूर्णता लगाम लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि आम लोगों को हर संभव सहूलियत दी जायेगी और लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जायेगा. उन्होंने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

