13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश ने फुटपाथ दुकानदारों की उम्मीदों पर फेरा पानी

NAWADA NEWS.मेसकौर प्रखंड में नवरात्र की नवमी व दशमी तिथि पर बारिश होने के कारण फुटपाथ दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. पूजा पंडालों के आसपास स्टॉल लगाये दुकानदारों ने अच्छी आमदनी की अपेक्षा की थी, लेकिन बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

पूजा पंडालों के पास स्टॉल लगाए दुकानदारों को अच्छी आमदनी की थी उम्मीद, बारिश ने उम्मीदों पर फेरा पानी

प्रतिनिधि, मेसकौर

मेसकौर प्रखंड में नवरात्र की नवमी व दशमी तिथि पर बारिश होने के कारण फुटपाथ दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. पूजा पंडालों के आसपास स्टॉल लगाये दुकानदारों ने अच्छी आमदनी की अपेक्षा की थी, लेकिन बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. नवमी की रात नौ बजे के बाद से शुरू बारिश देर रात तक होती रही, जिसके कारण अपेक्षा से कम भीड़ रही. रसलपुरा, बैजनाथपुर गुमटी, मेसकौर पूजा स्थान तक दोनों तरफ फास्ट फूड की दुकानें, गोलगप्पे, आइसक्रीम, चाट-समोसे के अलावा शृंगार प्रसाधन, खिलौने और झूला लगाये गये थे. दुकानदारों ने बताया कि बारिश के बाद लोग जाने लगे, जिस कारण दुकानें समेटनी पड़ गयी. विक्रेताओ ने बताया कि चाट और चाउमीन अधिक मात्रा में तैयार थे. वाटरप्रूफ दुकान नहीं होने से कच्चा और पका हुआ सामान बर्बाद हो गया. बीजूबीघा बाजार की एक महिला शृंगार विक्रेता ने बताया कि अचानक बारिश होने से सारा सामान भींग गया. कर्ज लेकर दुकान खोली थी. पूंजी भी ऊपर नहीं हो पायी. दुर्गा मंदिर के निकट फास्ट फूड के स्टॉल वालों ने बताया कि बारिश से काफी नुकसान हुआ. कहा कि सोचा कि दशमी की रात कुछ बिक्री होगी, मगर शाम से ही बारिश शुरू हो गयी, जिसके कारण उम्मीद पर पानी फिर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel