13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

492 करोड़ से नवादा से पावापुरी तक बनेगी रेललाइन

विकसित नवादा की दिशा में सबसे मजबूत कदम : विवेक ठाकुर

विकसित नवादा की दिशा में सबसे मजबूत कदम: विवेक ठाकुर

नवादा–पावापुरी नयी रेललाइन को केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. भाजपा नेता व नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर नवादा के लिए बड़ी सौगात मिली है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से लगभग 25 किलोमीटर लंबी नवादा–पावापुरी नयी रेललाइन के निर्माण को औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. सांसद ने कहा कि यह अबतक रेलवे में नवादा के लिए सबसे महत्वपूर्ण विकास कार्य है. यह बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि यह परियोजना न्यू रेल लाइन वर्क्स अक्रॉस इंडियन रेलवे- 2024-25 के अंतर्गत चलायी जायेगी. परियोजना की कुल अनुमानित लागत 492.15 करोड़ बनायी गयी है. सांसद ने कहा कि यह परियोजना नवादा को सीधे पटना और दिल्ली मेन लाइन से जोड़ने की दिशा में पहला चरण है. इससे न केवल स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यटन को भी नयी गति मिलेगी. यह परियोजना नवादा सहित आसपास के क्षेत्रों के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगी. सांसद विवेक ठाकुर ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए नवादा लोकसभा वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है.

संबंधित खर्च की स्थिति

सिविल कार्य – 415.70 करोड़

विद्युत कार्य – 47.24 करोड़

सिग्नल एवं टेलीकॉम (एस एंड टी) – 29.21 करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel