नवादा न्यूज : दो युवक व एक युवती हिरासत में, स्कॉर्पियो जब्त
प्रतिनिधि, हिसुआ.
हिसुआ के राजगीर रोड स्थित एक ढाबा और फैमिली रेस्टुरेंट में पटना और नवादा की पुलिस टीम ने छापेमारी की. साथ में हिसुआ पुलिस की टीम भी शामिल थी. घटना शनिवार को आधी रात के बाद की है. पुलिस ने मामले में दो युवकों और एक युवती को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. एक स्कॉर्पियो को भी बरामद किया गया है. हालांकि, पुलिस अभी मामले पर किसी तरह का खुलासा नहीं किया है. पटना को क्या जानकारी दी गयी कि उसके बाद छापेमारी हुई यह बात अभी तक गर्भ में है. बताया जा रहा है कि टीम युवकों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी. स्कॉर्पियो वाहन को जेसीबी से ले जाते समय लोगों को इसकी जानकारी मिली और नगर में चर्चा का माहौल गर्म हो गया. हिसुआ थाने से एसआइ रूपा कुमारी, उमेश राय और एएसआइ संतोष कुमार सिंह सहित पुलिस की टीम थी. हिसुआ पुलिस स्कॉर्पियो वाहन को जेसीबी से उठाकर थाने तक लायी. पुलिस किसी भी तरह की जानकारी देने से पूरी तरह से परहेज कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में सघन पूछताछ और जांच-पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है