नवादा न्यूज : शॉट-सर्किट से जूता-चप्पल दुकान में लगी भीषण आग,
रजौली.
स्थानीय थाना क्षेत्र के अमावां बाजार में स्थित एक जूते-चप्पल की दुकान में रविवार की सुबह शॉट-सर्किट के कारण भयंकर आग लग गयी. इस आग के कारण दुकान में रखे जूता-चप्पल जलकर राख हो गये. पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार मेहता ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति वे रविवार को भी दुकान खोलकर बैठे ही थे कि सुबह लगभग आठ बजे अचानक दुकान में आग लग गयी. दुकान में आग लगने के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, आसपास के लोगों की सहायता से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया. किंतु, आग पर काबू पाये जाने तक दुकान में रखे लगभग ढाई लाख रुपये के बाजार मूल्य के जूता-चप्पल जलकर राख हो गये. दुकानदार ने बताया कि शॉट-सर्किट के कारण ही दुकान में आग लग गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है