प्रतिनिधि, वारिसलीगंज वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सोमवार को बीके साहू इंटर स्कूल में बनाये गये वज्रगृह से मतदान कार्य में लगाये गये पदाधिकारियों व कर्मियों को इवीएम के साथ उनके मतदान केंद्र की ओर रवाना किया गया. वहीं प्रखंड की कई बूथों को संवेदनशील व अति संवेदनशील घोषित होने के कारण भारी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल को भेजा गया है. जहां मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला प्रशासन ने मतदाताओं को निर्भीक व पारदर्शिता के साथ मतदान के लिए चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था की है, जिससे कमजोर मतदाता भी निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. जबकि पुलिस बल व पेट्रोलिंग पार्टी को रिजर्व भी रखा गया है, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति से निबटने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बताया गया की कोई व्यक्ति मतदान केंद्र पर मतदाताओं को भयभीत करने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जायेगा.थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न करना प्रशासन की प्राथमिकता है. मतदान केंद्र के अंदर व बाहर मतदाताओं को डराने या धमकाने वालों से पुलिस व प्रशासन कठोरता से निबटेगी. मतदान के दिन मंगलवार को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन करने के लिए संपूर्ण मतदान क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इसके अंतर्गत एक स्थान पर विधि विरुद्ध कार्य करने के उद्देश्य से पांच या पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं होंगे. घातक हथियार व आग्नेयास्त्र लेकर चलने, नाजायज मजमा लगाने, विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल करने, उत्तेजनात्मक नारे लगाने पर प्रतिबंध रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

