वारिसलीगंज में विभिन्न जगहों से गिरफ्तारी
प्रतिनिधि, वारिसलीगंज.
गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें थाना क्षेत्र के मसनखामां गांव निवासी वारंटी शारदा यादव, अपसढ़ पंचायत स्थित चांदपुर गांव निवासी संजय प्रसाद व आयुष राज उर्फ रंगीला व कांड संख्या-283/25 के नामजद आरोपित सौर पंचायत स्थित राजापुर गांव निवासी मनीष कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार सभी चारों आरोपितों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है. इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है