11 नवंबर को मतदान करने का दिया संदेश नवादा कार्यालय. छठ महापर्व और लोकतंत्र का महोत्सव में छठ घाटों पर सेल्फी विद डेमोक्रेसी के माध्यम से मतदाता कर रहे हैं जागरूकता का संदेश प्रसारित किया. मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से इस वर्ष लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर एक अभिनव पहल दिखी. जनता के आस्था और अधिकार के प्रतीक के रूप में जोड़ते हुए जिले के विभिन्न छठ घाटों पर सेल्फी विद डेमोक्रेसी स्टैंड स्थापित किये गये. महिलाएं, युवा, वरिष्ठ नागरिक, बच्चे और प्रथम बार मतदाता विशेष उत्साह के साथ इन स्टैंड्स के पास आकर फोटो खिंचवाये और एक वोट, एक बदलाव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

