13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोरसी के धुएं से दम घुटने के कारण पति की मौत, पत्नी व बच्चा गंभीर

NAWADA NEWS.नेमदारगंज थाना क्षेत्र के महेशडीह गांव में रविवार की रात बंद कमरे में बोरसी जलाकर सोने के दौरान दम घुटने से 42 वर्षीय मनोज यादव की मौत हो गयी. जबकि उनकी 35 वर्षीय पत्नी और चार वर्षीय पुत्र विकास कुमार की हालत गंभीर है.

बंद कमरे में बोरसी जलाकर सोया था परिवार, सुबह में पुलिस ने खुलवाया दरवाजा फोटो कैप्शन- रोते- बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, अकबरपुर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के महेशडीह गांव में रविवार की रात बंद कमरे में बोरसी जलाकर सोने के दौरान दम घुटने से 42 वर्षीय मनोज यादव की मौत हो गयी. जबकि उनकी 35 वर्षीय पत्नी और चार वर्षीय पुत्र विकास कुमार की हालत गंभीर है. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. मनोज यादव अकबरपुर प्रखंड की लेदहा पंचायत के महेशडीह गांव निवासी रुपलाल यादव के पुत्र थे. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात सभी लोग ठंड से बचने के लिए कमरे का दरवाजा बंद कर बोरसी में लकड़ी का कोयला जलाकर आग ताप रहे थे. कुछ समय बाद सभी सो गये. सोमवार की सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों ने खटखटाया. लेकिन, अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. इसके बाद नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजन कुमार को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर तीनों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. कमरे के भीतर धुआं भरा हुआ था और सभी लोग बेहोश पड़े थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel