14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स सदस्यता शिविर में नहीं पहुंचे अधिकारी, निराश होकर लौटे ग्रामीण

NAWADA NEWS.पकरीबरावां प्रखंड के एरूरी गांव में पैक्स सदस्य बनने को लेकर शनिवार को दर्जनों ग्रामीण पैक्स गोदाम के पास पहुंचे, लेकिन वहां किसी भी अधिकारी या कर्मी के नहीं पहुंचने से लोगों को भारी निराशा हाथ लगी. घंटों इंतजार करने के बाद ग्रामीण बिना काम के ही लौटने को मजबूर हो गये.

फोटो कैप्शन- निराश होकर लौटते किसान. प्रतिनिधि,पकरीबरावां पकरीबरावां प्रखंड के एरूरी गांव में पैक्स सदस्य बनने को लेकर शनिवार को दर्जनों ग्रामीण पैक्स गोदाम के पास पहुंचे, लेकिन वहां किसी भी अधिकारी या कर्मी के नहीं पहुंचने से लोगों को भारी निराशा हाथ लगी. घंटों इंतजार करने के बाद ग्रामीण बिना काम के ही लौटने को मजबूर हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को एरूरी पैक्स गोदाम पर कैंप लगाकर नये सदस्यों का नामांकन किया जाना था. इसी सूचना के आधार पर गांव के कई लोग सुबह से ही पैक्स गोदाम के पास जमा हो गये. लोगों को उम्मीद थी कि शिविर लगाकर उनकी सदस्यता की प्रक्रिया पूरी की जायेगी, लेकिन निर्धारित समय बीतने के बावजूद कोई अधिकारी अथवा कर्मी वहां नहीं पहुंचा. इससे ग्रामीणों में निराशा के साथ-साथ आक्रोश भी देखा गया. ग्रामीण मनोज सिंह, ललन मांझी, जुगेश मांझी, क्रांति कांत कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने बताया कि वे जरूरी काम छोड़कर पैक्स सदस्य बनने आये थे. लेकिन, प्रशासनिक लापरवाही के कारण उनका समय बर्बाद हुआ. इस मामले में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास भी किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द दोबारा तिथि निर्धारित कर शिविर लगाया जाए, ताकि इच्छुक लोग पैक्स के सदस्य बन सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel