मेसकौर.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेसकौर में अस्पताल प्रभारी डॉ सुबीर कुमार की अध्यक्षता में कार्यरत एएनएम, जीएनएम एवं अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में कैंडल जलाकर उन्हें याद किया गया. अस्पताल प्रभारी डॉ सुबीर कुमार ने बताया कि 1820 में जन्मी फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने नर्सिंग के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया. उन्होंने कहा कि नर्स सेवा भाव से अपना कार्य करती हैं. उन्होंने कहा कि नर्सिंग दिवस हर साल मनाया जाता है. यह दिवस नर्सों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को सम्मान देने का अवसर है. कार्यरत एएनएम ने कहा कि दुनिया में नर्सों की सेवा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, हर दिन, नर्सें शांत शक्ति, स्थिर हाथों और करुणा से भरे दिलों के साथ अस्पतालों, क्लिनिकों और विभिन्न सामुदायिक स्थानों पर कदम रखते हुए रोगियों के लिए देवदूत बनती हैं. मौके पर सभी नर्सिंग स्टाफ जिसमें जीएनएम सोमेंद्र सिंह, धारा सिंह, एएनएम गायत्री कुमारी, अनामिका, प्रतिमा डाटा ऑपरेटर संजीत कुमार और सभी कर्मचारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है