21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिल्हिया बिगहा गांव में सड़क पर बह रहा नाले का पानी

सड़क पर पानी लगने से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं ग्रामीण

नवादा नगर. जिले के सदर प्रखंड की कादिरगंज पंचायत अंतर्गत चिल्हिया बिगहा गांव के वार्ड चार में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. इस कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जलजमाव होने के कारण सड़क भी पूरी तरह से जर्जर हो गया है. ग्रामीण इसी गंदे पानी में घुसकर आते-जाते हैं. लोग नरकीय जीवन जीने को विवश हैं. इस वार्ड में यह समस्या करीब दो वर्षों से उत्पन्न है. बारिश के दिनों में यह समस्या और गहरा जाती है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. जमा गंदा पानी से निकलने वाली बदबू से ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं. साथ ही सड़क पर जलजमाव होने के कारण बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं. दैनिक कार्य करने में भी ग्रामीणों को काफी मुश्किलें आ रही हैं. लेकिन, इसका सूद लेने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों के अनुसार यह नाला और सड़क वर्ष 2018 में पूर्व मुखिया नीतू कुमारी की कार्यकाल में 24 लाख रुपये की लागत बने थे. नाला और सड़क बनाने में अनियमितता के कारण मात्र दो-तीन साल में यह जर्जर हो गया. नाले का पानी सड़क पर बहने लगा, तब से आज तक यहां के ग्रामीण इस समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इसको लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. क्या कहते हैं ग्रामीण सात निश्चय योजना से नाली-गली का निर्माण हुआ था. बनने के दो-तीन साल बाद ही नाली और गली पूरी तरह से टूट गया. तब से आज तक यहां के ग्रामीण इस समस्या को झेल रहे हैं. नाली-गली को जो बनाया था, उससे शिकायत भी की गयी. लेकिन, अभी तक कुछ नहीं हो पाया है. -कमलेश कुमार, ग्रामीण पूर्व मुखिया के कार्यकाल में 24 लाख रुपये की लागत से नाला व सड़क का निर्माण किया गया था. इसमें लूट-खसोट किया गया. इसका खामियाजा आज हम ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है. वर्तमान मुखिया पिंकी कुमारी को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है. जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाये. सोनु कुमार, ग्रामीण बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है. प्रतिदिन इस गंदे पानी में घुसकर हमलोग आते-जाते हैं. कभी-कभी तो लोग गिरकर जख्मी भी होते हैं. इस गंदे पानी से बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है. जल्द से जल्द इस नाली-गली का निर्माण कर ग्रामीणों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाया जाए. सरोज देवी, ग्रामीण महिला चिल्हिया बिगहा गांव का यह मुख्य सड़क है. इसी सड़क से ग्रामीण और स्कूली बच्चों का आना-जाना होता है. करीब दो वर्षों से इस समस्या से हम लोग जूझ रहे हैं. जमा पानी से काफी बदबू निकलता है. इस समस्या से ग्रामीण पूरी तरह से त्रस्त हैं. कोई देखने वाला नहीं है. जल्द से जल्द इस नाली-गली का निर्माण किया जाय. -गीता देवी, ग्रामीण महिला क्या कहतीं हैं मुखिया यह मामला संज्ञान में आया है. जेई ने स्थल निरीक्षण किया है. जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. – पिंकी कुमारी, मुखिया, ग्राम पंचायत कादिरगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel