फोटो कैप्शन– नौ कन्याओं का भोजन करते श्रद्धालु. पकरीबरावां. धमौल दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को नौ कन्याओं का भोजन कराया गया एवं श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया. नौ कन्याओं को भोजन सतेंद्र महतो जी के द्वारा कराया गया. साकेत पांडेय जी के द्वारा हवन किया गया. हवन में अजीत भारती, संतोष कुमार बबलू, बिट्टू वर्मा, गिरधारी गुप्ता, पूजा देवी ने हिस्सा लिया. पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार सिन्हा व्यवस्था में लगे थे. सदस्यों ने बताया कि दुर्गा पाठ श्रवण कुमार पांडेय, साकेत पांडेय के द्वारा किया जा रहा है. प्रतिमा का विसर्जन एकादशी अर्थात मंगलवार को किया जायेगा. धमौल बाजार में लगने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारी जोरों पर है. इस दौरान माता के दर्शन के लिए समीपवर्ती गांवों के ग्रामीणों का जमघट लगा रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है