भाजपा के जिलाध्यक्ष ने तैयारियों का लिया जायजा नवादा कार्यालय. गोविंदपुर विधानसभा स्तरीय एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन रोह प्रखंड के मडरा गांव के मैदान में होगा. जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने बताया कि 20 सितंबर शनिवार को प्रस्तावित सम्मेलन में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ एनडीए के पांचों घटक दलों के नेता सम्मेलन में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से करायी जा रही है. पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों में विश्वास देखने को मिल रहा है. बिहार का चौमुखी विकास हुआ है. सभी वर्गों में खुशहाली देखने को मिल रही है. विधानसभा चुनाव में जात-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करेंगे और फिर एक बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बनाने का संकल्प लेंगे. गोविंदपुर विधानसभा सम्मेलन में 5000 कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए पंडाल का निर्माण कराया गया है. सभी कार्यकर्ताओं को खाना खिलाने की भी तैयारी की गयी है. सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा के दौरान जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी के साथ जदयू के जिला संगठन प्रभारी अरुण वर्मा, भाजपा के नेता रंजीत यादव, पूर्व जिला पार्षद अनिरुद्ध सिंह, जदयू के अभियान प्रभारी डॉ सतीश कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील सिंह चंद्रवंशी, युवा प्रकोष्ठ जदयू जिला अध्यक्ष सोनू राज कुशवाहा, एके गुरु साथ में थे. सभी नेताओं ने तैयारी को लेकर संतोष व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

