10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहरूख, सलमान, रणवीर सिंह के साथ बॉलीवुड में काम करेगा नवादा का संत रंजन

NAWADA NEWS.नवादा का नाम पूरे देश में एक बार फिर रोशन हुआ है. दरअसल नवादा के बेटे संत रंजन ने अपने हुनर और मेहनत के दम पर बॉलीवुड में स्थान बनाया है.

संत रंजन ने अपने हुनर और मेहनत के दम पर तय किया बॉलीवुड तक का सफर

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज द बेड्स ऑफ बॉलीवुड में कर रहे एक्टिंग

प्रिसं डांस एंड म्यूजिक एकेडमी व अन्य संस्थाओं से नवादा में लिया प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

नवादा का नाम पूरे देश में एक बार फिर रोशन हुआ है. दरअसल नवादा के बेटे संत रंजन ने अपने हुनर और मेहनत के दम पर बॉलीवुड में स्थान बनाया है. शहर में प्रिंस डांस एंड म्यूजिक एकेडमी व अन्य संस्थानों में ट्रेनिंग के बाद संत रंजन अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज “द बेड्स ऑफ बॉलीवुड” का हिस्सा बने हैं. बॉबी देओल, अरशद वारसी, लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, राघव जुयाल, मोना सिंह, मनोज पाहवा, गौतमी कपूर, रजत बेदी, मनीष चौधरी और विजयंत कोहली आदि इस सीरिज में मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान और रणवीर सिंह भी कैमियो रोल में दिखायी दे रहे हैं. इस वेब सीरीज में संत रंजन ने “छोटा क़ासिम” का किरदार निभाया है. बता दें कि 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर द बेड्स ऑफ बॉलीवुड रिलीज हो गयी है. जिसे देख लोग संत के काम की तारीफ कर रहे हैं.

मेहनत, जुनून और लगन ने आगे बढाया

संत रंजन ने अपनी कला की शुरुआत प्रिंस डांस एंड म्यूजिक एकेडमी से की थी. इसके अलावा गोपाल निर्दोष के साथ भी अभिनय किया. यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होंने पटना और मुंबई में भी एक्टिंग व थिएटर की ट्रेनिंग ली और कई नाटकों व प्ले रोल में अपने अभिनय का जलवा दिखाया. इससे पहले वह फिल्म जादूगर में भी नजर आ चुके हैं.

गुरु प्रिंस सनम ने दी शुरुआती शिक्षा

शहर के पास गोंदापुर के रहने वाले संत शरण अपने दादा गणेश ठाकुर के साथ रहता था, जबकि मां किरण देवी व पिता विकास शर्मा रोजी रोटी के लिए राउरकेला में सैलून चलाते हैं. 2017 तक नवादा में प्रिसं डांस एंड म्यूजिक एकेडमी से जुड़कर गुरु प्रिंस सनम से प्रशिक्षण लिया. संत रंजन ने प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में कहा कि पटना में थियेटर करने के लिए गया, जहां दस्तक ग्रुप के साथ जुड़कर नाटक आदि करता रहा.इसके बाद कोविड शुरू होने के पहले फरवरी 2020 में मुंबई पहुंचा, जहां असली स्ट्रगल शुरू हुई. पहले जादूगर फिल्म में काम करने का मौका मिला. इसके बाद आर्यन खान ने प्रतिभा को पहचाना और मल्टी स्टारर वेब सीरीज में काम करने का मौका दिया. इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया . नेटफिलिक्स पर इसके प्रसारण शुरू होने के बाद गजब का रिस्पॉंस मिल रहा है. कई डायरेक्टर व प्रोड्यूसर इसके बाद नये प्रोजेक्ट के लिए बुला रहे हैं. आने वाले दिनों में इंटरनेशनल ग्राम पंचायत में भी मेरी एक्टिंग देखने को मिलेगी. मुंबई आने के बाद पंचायत सीरीज फेम नवादा के कलाकार बुल्लू जी की काफी मदद मिली, इससे मुंबई में हम काम कर पा रहे हैं.

इधर, संत की सफलता पर गुरु प्रिंस सनम ने कहा कि आज मुझे उसपर गर्व है. उसकी मेहनत, जुनून और लगन ने साबित कर दिया कि छोटे शहर के बच्चे भी बड़े सपने पूरे कर सकते हैं. मेरी अकादमी का सपना हमेशा यही रहा है कि नवादा से निकलकर बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाये. संत रंजन उस सपने को पूरा करने की ओर पहला बड़ा कदम है. संत रंजन की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा नवादा गौरवान्वित है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उपलब्धि आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel