अस्पताल रोड–इंदिरा चौक के पास शुरू हुआ सर्वे, आज उच्च अधिकारी करेंगे अधिग्रहण स्थल का मूल्यांकनफ़ोटो कैप्शन- रोड का सर्वे करते अधिकारी .
प्रतिनिधि, नवादा नगरलंबे इंतजार के बाद आखिरकार नवादा शहरवासियों के लिए राहत की खबर सामने आयी है. दरअसल वर्षों से चर्चा में रहे रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण को लेकर अब जमीन पर काम शुरू हो गया है. सोमवार को शहर के व्यस्ततम मार्ग अस्पताल रोड से इंदिरा चौक तक जमीन की मापी और सर्वे का कार्य किया गया. सर्वे शुरू होते ही आम लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलकने लगी और शहर में उत्साह का माहौल बन गया. सुबह से ही संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मी मापी कार्य में जुटे रहे. सड़क के दोनों ओर मापी किये जाने से यह स्पष्ट संकेत मिला कि अब आरओबी निर्माण केवल कागजों तक सीमित नहीं रहेगा. स्थानीय लोगों ने इसे नवादा के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को उच्च अधिकारी नवादा पहुंचकर स्थल का निरीक्षण और परियोजना का अंतिम मूल्यांकन करेंगे, जिसके बाद आगे की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जायेगी.25 मीटर चौड़ा होगा आधुनिक रेलवे ओवरब्रिज
प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज की कुल चौड़ाई 25 मीटर(लगभग 82 फीट) होगी. सड़क के बीचों-बीच से दोनों ओर 12.5-12.5 मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इस चौड़ाई के साथ बनने वाला आरओबी आधुनिक मानकों पर आधारित होगा, जिससे भारी वाहनों के साथ-साथ आम यातायात भी सुचारू रूप से चल सकेगा.135 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, जाम से मिलेगी स्थायी राहत
करीब 135 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह रेलवे ओवरब्रिज नवादा शहर की सबसे बड़ी यातायात समस्या का समाधान साबित होगा. फिलहाल रेलवे फाटक बंद रहने के कारण लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. आरओबी के निर्माण से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि ईंधन और मानसिक तनाव से भी लोगों को राहत मिलेगी. आवश्यकतानुसार जमीन अधिग्रहण के लिए भी विभाग ने पहले से ही राशि अवंटित कर रखी है. दिसंबर में प्रभावित लोगों के साथ रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक करके सभी का मंतव्य लेने का भी काम किया था. इसकी रिर्पोट जमा होने के बाद सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए निर्माण का काम शुरू होगा.व्यापार और विकास को मिलेगा नया आयाम
रेलवे ओवरब्रिज बनने से शहर के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी. बाजार क्षेत्रों तक आसान पहुंच बनेगी, आपातकालीन सेवाएं तेजी से पहुंच सकेंगी और शहर की यातायात व्यवस्था अधिक सुरक्षित व सुव्यवस्थित होगी. विशेषज्ञों का मानना है कि यह परियोजना नवादा को आधुनिक शहरों की कतार में खड़ा करने की दिशा में बड़ा कदम है. फिलहाल सर्वे कार्य की शुरुआत ने शहरवासियों में नयी उम्मीद जगा दी है. अब सभी की निगाहें मंगलवार को होने वाले उच्च स्तरीय निरीक्षण पर टिकी हैं, जिससे यह बहुप्रतीक्षित सपना जल्द साकार होने की उम्मीद है.क्या कहते हैं अधिकारी
आरओबी निर्माण के लिए सभी बाधाओं को पूरा किया जा रहा है. जरूरत के अनुसार प्रशासन मदद कर रही है. सर्वे के आधार पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया होगी. जितनी जमीन की जरूरत होगी, उसे चिह्नित करते हुए जरूरत के अनुसार आरओबी निर्माण के लिए जमीन ली जायेगी. विभागीय निर्देश के अनुसार काम हो रहा है.रवि प्रकाश, डीएमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

