फोटो कैप्शन- सरसों की लगी फसल. प्रतिनिधि, अकबरपुर कोहरे के कारण गेहूं की फसल को फायदा है, लेकिन सरसों को नुकसान हो रहा है. इससे किसान चिंतित हैं. किसान गुरुदेव यादव ने बताया कि दिन में तेज सर्द हवाओं के चलने व रात में हवा के बंद हो जाने से पाला पड़ने की संभावना बढ़ जाती है. इससे गेहूं की फसल को तो कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन सरसों की फसल बर्बाद हो जायेगी. पाला पड़ने से सरसों का फूल गिर जाता है. किसान सुधीर सिंह ने अपने आठ बीघा खेत में गेहूं के अलावा आलू, सरसों, पालक, बैगन आदि सब्जियों की खेती की है. किसान दशरथ यादव ने बताया कि इन दिनों पाला पड़ने की संभावना बढ़ गयी हैं. सरसों, आलू, पालक की फसल पर ज्यादा नुकसान होगा. किसान गणेश यादव ने अपने खेत में सिर्फ गेहूं की फसल की है. उन्होंने कहा कि पाला पड़ने से गेहूं के लिए अमृत समान होगा. किसान महेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी सरसों की फसल में फूल झड़ गया है. कृषि विभाग के बीएओ गोविंद ने बताया कि कोहरे से गेहूं की फसल को काफी फायदा पहुंच रहा है, लेकिन सरसों की फसल को पाला मारने की संभावना है. ऐसी संभावनाओं को देखते हुए किसानों को कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर सरसों की फसल में दवा का छिड़काव करना चाहिए. दवा का छिड़काव करने से बहुत हद तक पाले की समस्या से निजात पाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

