नदी के किनारे पानी से भरे गढ़े में मिला शव, चेहरे पर जख्म के मिले कई निशान फोटो कैप्शन :- सड़क जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि, कौआकोल थाना क्षेत्र की देवनगढ़ पंचायत अंतर्गत रामपुर बलुआ गांव में रविवार की रात में एक वृद्ध की हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह गांव स्थित नदी के किनारे पानी से भरे गढ़े में शव पाया गया है. ग्रामीणों के अनुसार रविवार की शाम रामपुर बलुआ गांव निवासी स्व. छोटन चौधरी के लगभग 60 वर्षीय पुत्र कपिल चौधरी खजूर पेड़ से ताड़ी की चुआई करने निकले थे. पर, देर शाम तक जब वो घर नहीं पहुंचे तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन, पता नहीं चला सका. सुबह ग्रामीणों ने कपिल चौधरी के शव को गांव स्थित बघेल नदी किनारे पानी से भरा गड्ढे में देखा. मृतक के चेहरे पर कई गहरे घाव के निशान पाये गये. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कौआकोल पुलिस को दी. साथ ही आक्रोशित होकर कौआकोल-रोह मुख्य पथ पर रामपुर बलुआ मोड़ के पास जाम कर दिया. जिससे घंटों यातायात सेवा प्रभावित रही.सूचना के बाद पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर हटाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण प्रशासन से हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे थे. वहीं घटनास्थल पर डॉग स्कॉयड व एफएसएल की टीम भी पहुंची. कुछ देर के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया.इसके आवागमन चालू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

