21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाइन पार मिर्जापुर दुर्गा पूजा समिति की टीम गठित

NAWADA NEWS.दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर बुधवार को मां दुर्गा पूजा समिति लाइन पार मिर्जापुर की बैठक हुई. जिसमें मां दुर्गा की पूजा को लेकर कमेटी का गठन किया गया.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर बुधवार को मां दुर्गा पूजा समिति लाइन पार मिर्जापुर की बैठक हुई. जिसमें मां दुर्गा की पूजा को लेकर कमेटी का गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से नवादा नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरोज सिंह को अध्यक्ष, अधिवक्ता अनिल कुमार बुल्लू को सचिव, प्रो. डॉ महेश प्रसाद को संरक्षक व अधिवक्ता अजय किशोर सिंह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. साथ ही चंदन कुमार चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी, सूर्यदेव विश्वकर्मा उर्फ बंटू, सुमीत कुमार उर्फ धोनी, विकास कुमार, कुंदन कुमार, मनीष कुमार चंद्रवंशी, डब्लू सिन्हा, कुंदन कुमार उर्फ भोलू चंद्रवंशी समेत अन्य लोगों को सदस्य बनाया गया है.

6 लाख के लागत से मानेगा दुर्गा पूजा

मां दुर्गा पूजा समिति लाइनपार मिर्जापुर के सचिव अधिवक्ता अनिल कुमार बुल्लू ने बताया कि इस वर्ष छह लाख की पूरी लागत आ रही है. जिसमें तीन लाख 50 हजार रुपये पंडाल निर्माण व लाइटिंग में खर्च किये जायेंगे, वहीं 35000 रुपये मां दुर्गा की प्रतिमा के निर्माण में खर्च होंगे. प्रत्येक दिन भक्तों को प्रसाद देने की व्यवस्था रहेगी. वहीं नवरात्र के नौ दिन भक्तों के लिए शाम में भंडारे की व्यवस्था रहेगी. जिसमें सभी भक्तों को प्रसाद दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel