महिलाएं बना रहीं मिट्टी के चूल्हे, आम की लकड़ी की हो रही खूब खरीदारी फ़ोटो कैप्शन- मिर्जापुर सूर्य छठ घाट पर लाइट लगाते बिजली मिस्त्री – सूर्य मंदिर का किया जा रहा रंग रोगन प्रतिनिधि, नवादा नगर छठ महापर्व को लेकर नवादा शहर और ग्रामीण इलाकों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. एक ओर महिलाएं मिट्टी के चूल्हे तैयार करने में जुटी है, तो दूसरी ओर पुरुष आम की लकड़ी की खरीदारी में व्यस्त हैं. घाटों की सफाई से लेकर बिजली की रोशनी तक हर स्तर पर प्रशासन और आम जनता दोनों ही पूरे समर्पण के साथ तैयारियों में लगे हुए हैं. चारों ओर श्रद्धा, उत्साह और उमंग का माहौल है. गाव-शहर की महिलाएं मिट्टी के चूल्हे बनाने में जुटी हैं. महिलाओं का कहना है कि छठ पूजा के समय यह काम उन्हें अतिरिक्त आमदनी भी देता है. इसी तरह, आम की लकड़ी की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ देखी जा रही है. लोग वाहन या ठेले पर लकड़ी खरीदकर घर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. नगर पर्षद ने भी तैयारी तेज कर दी है. मिर्जापुर सूर्य घाट खुरी नदी के किनारे विशेष साफ-सफाई किया जा रहा है. नदी के दोनों किनारों पर सफाईकर्मी लगातार काम कर रहे हैं, ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. नगर पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय साव और पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार मुरारी कई दिनों से घाट की तैयारियों का निरीक्षण किया. गुरुवार को सीओ विकेश कुमार सिंह ने भी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने घाटों की स्वच्छता, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की. नगर पर्षद की ओर से घाटों पर बिजली के पोल गाड़े जा चुके हैं. इन पोलों पर करीब 40 वेपर लाइटें लगायी जा रही हैं, जिससे सूर्य घाट और आसपास के क्षेत्र एलईडी की रोशनी से जगमगा उठेंगे. इस बार नगर पर्षद की मेहनत और लोगों के सामूहिक सहयोग से उम्मीद है कि छठ महापर्व पहले से अधिक भव्य और व्यवस्थित रूप में संपन्न होगा. श्रद्धा, सादगी और समर्पण का यह पर्व एक बार फिर नवादा को भक्ति के रंग में रंग देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

