वारिसलीगंज.
पुलिस ने शनिवार को 28 बोतल बीयर के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के नीचे वारिसलीगंज पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को देख थैला लेकर एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़का भागने लगा. पुलिस को शक हुआ तो खदेड़कर उसे पकड़ा और थैला सर्च करने पर उसमें बीयर की बोतलें पायी गयीं. गिनती करने पर उस थैले में किंगफिशर की कुल 28 बोतलें थी. धंधेबाज वारिसलीगंज शहर निवासी है. बाद में पुलिस के लिखित आवेदन पर नाबालिग शराब धंधेबाज के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. रविवार को पुलिस ने शराब धंधेबाज को जेल भेज दिया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

