वारिसलीगंज.
शहर के सूर्य मंदिर स्थित सभागार में गुरुवार को भाकपा माले प्रखंड इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमोद यादव ने की. भाकपा माले की बैठक में वक्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं से नेताओं को अवगत कराया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य व केंद्र की सरकार में गरीब, दलित व कमजोर वर्ग उपेक्षित है. साथ ही सामंती उत्पीड़न बदस्तूर जारी है. सरकार से मिले पर्चे वाली जमीन से गरीब बेदखल हो चुके हैं. जिस कारण गरीबों में भय व्याप्त है. बैठक में सर्वसम्मत निर्णय किया गया कि इन तमाम मुद्दों व मांगों को लेकर आगामी चार जुलाई 2025 को अंचल कार्यालय के समीप भाकपा माले की प्रखंड इकाई आंदोलन करेगी. मौके पर भोला राम, अजित कुमार मेहता, अर्जुन पासवान, सुरेश प्रसाद, अशोक मांझी, नरेश दास, रामस्वरूप मांझी, लालो मांझी सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

