23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लॉकडाउन में भी सरकार के इस विभाग ने पा लिया टारगेट का 50 प्रतिशत राजस्व

नवादा : लॉकडाउन के कारण सभी विभागों का काम प्रभावित हुआ है. इस दौरान निबंधन विभाग जुलाई में लॉकडाउन के बावजूद अपने लक्ष्य का 50% राजस्व प्राप्त करने में सफल रहा. हालांकि, अगस्त में जुलाई से कम लक्ष्य मिला है.

नवादा : लॉकडाउन के कारण सभी विभागों का काम प्रभावित हुआ है. इस दौरान निबंधन विभाग जुलाई में लॉकडाउन के बावजूद अपने लक्ष्य का 50% राजस्व प्राप्त करने में सफल रहा. हालांकि, अगस्त में जुलाई से कम लक्ष्य मिला है. जानकारी के अनुसार, जुलाई में विभाग को पांच करोड़ 76 लाख का लक्ष्य मिला था. इसमें 2,88,58,760 रुपये राजस्व प्राप्त कर लिया गया. अगस्त में पांच करोड़ 6 लाख रुपये का ही लक्ष्य मिला है. इसमें नवादा सदर अनुमंडल व रजौली अनुमंडल दोनों शामिल हैं. दोनों अनुमंडलों को मिला कर कुल 823 दस्तावेज प्राप्त हुए है. जिसमें नवादा सदर को 569 व रजौली अनुंडल को 254 दस्तावेज है. जमीन निबंधन के लिए प्राप्त उक्त दस्तावेजों के माध्यम से विभाग को निबंधन शुल्क के रूप में कुल 75,27,202 रुपये तथा मुद्रांक शुल्क के रूप में विभाग को 2,13,31,558 रुपये प्राप्त हुए. उक्त दोनों को मिला कर विभाग को कुल 2,88,58,760 रुपये राजस्व जुलाई में प्राप्त हुआ है. इसके अलावा विभाग को प्रति दस्तावेज को जोड़कर कुल 35065 रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है.

पिछले वर्ष का ही लक्ष्य इस वर्ष मिला

निबंधन विभाग को पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 का ही लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भी मिला है. जिसका कुल सालाना राजस्व 66 करोड़ है. हालांकि, विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष में दोनों अनुमंडलीय कार्यालयों में शत प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त किया. जिसमें नवादा सदर 101.3% व रजौली अनुमंडल में 111% लक्ष्य की प्राप्ति की है. परंतु, इस साल कोरोना कहर के कारण लगातार हो रही लाॅकडाउन के वजह से इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में लक्ष्य को पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं है.

अप्रैल से लगातार कोरोना का लगा रहा ग्रहण

मार्च अंतिम सप्ताह के बाद से लगातार कोरोना को लेकर चल रहे लाॅकडाउन के कारण निबंधन विभाग पर ग्रहण लगा रहा. विभागीय लक्ष्य के अनुसार, पिछले चार महीने में निबंधन का कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा. लोग कोरोना को लेकर जमीन निबंधन के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे है. लेकिन, धीरे-धीरे हालात से समझौता कर लोग अपने कार्यों को पूरा करने में जुटने लगे हैं. यही वजह है कि जुलाई में लक्ष्य का 50 प्रतिशत पूरा किया जा सका है.

लक्ष्य पूरा करना हो रहा मुश्किल

नवादा के जिला निबंधन पदाधिकारी धनंजय कुमार राव ने बताया कि निबंधन का लक्ष्य पूरा करना कोरोना काल में मुश्किल हो गया है. अब तक इस वित्तीय वर्ष में दो हजार निबंधन हुआ है. जबकि, पिछले साल जुलाई माह तक लगभग 85 सौ रजिस्ट्री किया गया था. यानी एक चौथाई पर निबंधन पहुंच गया है. जुलाई के बाद अगस्त में लक्ष्य कम रहने का कारण मंदी का महीना होना माना गया है. अगस्त से लेकर दिसंबर तक लक्ष्य कम होता है. लेकिन, जनवरी के बाद लक्ष्य बढ़ जाता है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए आम लोगों को पूरी सुविधाएं दी जा रही है. सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा हैंड सेनिटाइज करने की भी व्यवस्था की गयी है. विभाग के कर्मी से लेकर आम नागरिकों तक एहतियात बरतने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

posted by ashish jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें