10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य, पुराना लाइसेंस कराना होगा रिनुअल

NAWADA NEWS.सीतामढ़ी थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी.

सीतामढ़ी थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

सुरक्षा, सड़क, पेयजल और स्वच्छता पर हुई चर्चा, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

प्रतिनिधि, मेसकौर

सीतामढ़ी थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीतामढ़ी थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने की. थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और पूजा कमेटियों के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए. बैठक में पूजा को बेहतर तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सड़क की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा और स्वच्छता जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में थानाध्यक्ष ने जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में भी समितियों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है और जिनके पास पुराना लाइसेंस है, वो अपना लाइसेंस को आवेदन देकर रिनुअल करवा लें और पुराना लाइसेंस थाना में जमा कर दें. अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. अगर कोई भी समस्या होती है, तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को जरूर दें, पर्व में हुड़दंग मचाने वाले को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जायेगा. सभी पूजा पंडाल में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियों से आग्रह है कि दुर्गापूजा पर्व में डीजे नहीं बजायेगें. सीतामढ़ी थाना प्रभारी पप्पू शर्मा ने कहा कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा.साथ ही, पूजा पंडालों और मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया. सभी कमेटियों को लाइसेंस लेने और निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही मूर्ति विसर्जन करने को कहा गया. बैठक में थाना क्षेत्र के सभी पंचायतो के जनप्रतिनिधि, सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष एवं तमाम बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel