सिरदला.
परनाडाबर थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित मढ़ी कालोंदा गांव में शुक्रवार शाम तेज बारिश के कारण तीन भाइयों कारू सिंह, बालेश्वर सिंह और रामप्रवेश सिंह का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये. लेकिन, खाने-पीने का सामान व जरूरी सामान मलबे में दब गया. अब पूरा परिवार तिरपाल डालकर खुले आसमान के नीचे रह रहा है. रामप्रवेश सिंह की पत्नी नीतू देवी ने भावुक होकर कहा कि छोटे बच्चों के साथ अब रहना मुश्किल हो गया है. कई बार आवास योजना के लिए आवेदन देने के बावजूद आज तक लाभ नहीं मिला. शनिवार को तीनों भाई अंचल कार्यालय पहुंचे और अंचल अधिकारी सिरदला भोला से मदद की गुहार लगायी. अंचल अधिकारी ने जल्द जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

