तारगीर बाजार में जनसुराज के कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे कार्यकर्ता प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय बदलाव की चाहत रखने वाले जनसुराज के संस्थापक सदस्यों और कार्यकर्ताओं की मेहनत से मात्र एक साल के अंदर पार्टी बिहार के राजनीतिक क्षितिज पर एक प्रकाश पुंज के रूप में जगमगा रही है. उक्त बातें जनसुराज के प्रवक्ता सैयद मसीहउद्दीन ने शनिवार को रजौली विधानसभा क्षेत्र के तारगीर बाजार में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में कही. समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार चुन्नू ने की. मसीह उद्दीन ने सम्मेलन में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में कहा कि विधानसभा उम्मीदवारों का चयन संबंधित क्षेत्र के संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों से विचार-विमर्श और रायशुमारी से होगी. लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह सहित 137 वरिष्ठ नेताओं को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करके उन्हें उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को पूरा करने का दायित्व सौंपा है. तीन अक्टूबर से पूरे बिहार में रायशुमारी से प्रत्याशी चुने जा रहे हैं, जो आठ अक्तूबर तक जारी रहेगा. संचालन पार्टी के जिला प्रवक्ता मो.गुलाम मुस्तफ़ा ने किया. केंद्रीय पर्यवेक्षक उदय शंकर, जिला अभियान समिति के संयोजक सूर्यदेव वर्मा, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, सुखदेव प्रसाद, मो.सफीर आलम, बाल्मीकि राम, रजौली विधान सभा के प्रभारी कमल किशोर बिन्दु, रजौली प्रखंड के अध्यक्ष राजा पांडेय सहित अन्य नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

