11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव से पहले वाहनों की हो रही सघन जांच

अवैध सामग्री पर रोक को लेकर सघन वाहन जांच

मेसकौर. सीतामढ़ी थाना क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा व डंडाधिकारी सह मेसकौर सीओ अभिनव राज ने कई जगहों पर वाहनों की गहन जांच की. इसी कड़ी में एसएच-103 पर स्थित कटघरा मोड़ के निकट दोपहिया व चारपहिया वाहनों के डिक्की की गहन जांच की गयी. सीओ एवं थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना है. दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शराब, हथियार, अवैध नकदी या अन्य आपत्तिजनक सामग्री की आवाजाही न हो. मेसकौर प्रखंड में राजकीय राजमार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान नकदी मिलने के आशंका को लेकर प्रशासन ने इस अभियान को और तेज कर दिया है. सघन जांच से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति है. इस वाहन चेकिंग अभियान में दंडाधिकारी सह सीओ मेसकौर अभिनव राज के साथ सीतामढ़ी थानाध्यक्ष पपू शर्मा, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार और अन्य पुलिस बल मौजूद हैं. स्थानीय प्रशासन का लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से संपन्न कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel