13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलती बाइक से गिरकर महिला घायल, सदर अस्पताल रेफर

थाली थाना क्षेत्र के दनियार गांव के समीप हुआ हादसा

गोविंदपुर. थाली थाना क्षेत्र के दनियार गांव के समीप सोमवार को चलती बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार, एक बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के प्रयास में बाइक असंतुलित हो गयी और पीछे बैठी महिला गिर गयी. इससे महिला घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान रजौली प्रखंड के धमनी गांव निवासी सनोज पंडित की 24 वर्षीय पत्नी बबीता कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि बबीता कुमारी अपने मायके झारखंड के असनाकोनी से ससुराल रजौली प्रखंड के धमनी जा रही थीं. बाइक पर वह अपने परिजन के साथ सवार थी. बाइक जैसे ही दनियार गांव के पास पहुंची कि सामने एक व्यक्ति आ गया. उसे बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित हो गयी. इससे बबीता सड़क पर गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर पहुंचाया. डॉ रवींद्र विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टर ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट आयी है. तीन टांके लगाये गये हैं. कान से रक्तस्राव हो रहा है. घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल परिसर में मौजूद घायल महिला के परिजन स्थिति को देख सिसक रहे थे. फिलहाल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel