प्रतिनिधि, सिरदला सिरदला प्रखंड की अकौना पंचायत में सोमवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का विधिवत उद्घाटन किया गया. उद्घाटन सिरदला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार और पंचायत के मुखिया विनय पासवान ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर केक भी काटा गया. लंबे समय से ग्रामीण इस स्वास्थ्य केंद्र के संचालन की प्रतीक्षा कर रहे थे, जो अब शुरू होने से उन्हें स्थानीय स्तर पर ही उपचार की सुविधा मिलेगी. उद्घाटन अवसर पर डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि पीएचसी शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को छोटी-बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा. मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जनार्दन कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. वहीं, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया. इस केंद्र के शुरू होने से अकौना और आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

