नारदीगंज.
पेंशनर भवन नारदीगंज में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार के निर्देश पर किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद ने की. शिविर में चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार ने प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए कुल 21 पेंशनरों की स्वास्थ्य जांच की. लैब टेक्नीशियन आशुतोष कुमार और एएनएम रिंकी कुमारी ने बीपी और मधुमेह की जांच की. उपस्थित पेंशनरों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया. शिविर में सचिव श्रीकांत सिंह, चंद्रिका प्रसाद सिंह, सियाशरण दास, कामता प्रसाद सिंह, रामशरण सिंह, दशरथ प्रसाद, सुखदेव प्रसाद और रामाधीन सिंह समेत कई पेंशनरों ने भाग लिया. सभी ने इस पहल की सराहना की और नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर जोर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

