नवादा न्यूज : दरगाह पर चादरपोशी कर देश की तरक्की के लिए दुआएं मांगीं
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
प्रखंड के माखर गांव में हजरत अब्दुल्ला शाह बाबा का सालाना उर्स अकीदत के साथ मनाया गया. नवादा जिले के माखर स्थित दरगाह पर दूर-दराज से जायरीन पहुंचे. सुबह नमाज-ए-फजर के बाद कुरानख्वानी का आयोजन किया गया. माखर गांव से हजरत अब्दुल्ला शाह बाबा की चादर निकाली गयी. हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने दरगाह पर चादरपोशी कर माथा टेका. मगरिब नमाज के बाद दरगाह शरीफ पर चादर और गुलपोशी की गयी. जायरीनों ने देश की तरक्की और शांति के लिए दुआएं मांगीं. सभी के लिए लंगर का आयोजन किया गया. देर रात तक फातिहा के लिए जायरीन मौजूद रहे. वहीं, शनिवार को कव्वाली का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम दरगाह कमेटी की देखरेख में संपन्न हुआ. दरगाह प्रबंधन के अध्यक्ष मो. मोइजउद्दीन के अनुसार हजरत अब्दुल्ला शाह बाबा का उर्स हर साल ईद पर्व के बाद मनाया जाता है. माखर गांव में पूरे दिन और रात मेला लगा रहा. महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीदारी की. इस स्थान से सभी धर्मों के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. मौके पर मो. कासीम उर्फ नन्हु, सरपंच प्रतिनिधि मो दीपू, मो सब्बन फारुकी, मो छोटू, मो कैसर, मो आबिद सहित सैकड़ों लोग बाबा की मजार पर माथा टेके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है