नारदीगंज. थाना क्षेत्र के नारदीगंज खराट सड़क मार्ग में मसौढ़ा गांव के समीप बाइक की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान मसौढ़ा निवासी अशोक चौधरी की बेटी शिवानी कुमारी के रुप में हुई है. घटना गुरुवार को दोपहर में हुई. मृतका की मां संजू देवी मसौढ़ा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है. घटना की खबर मिलते ही स्वजन व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे. शिवानी कुमारी अपने घर से बाहर सड़क पर पहुंची थी, तभी नारदीगंज की ओर से आ रही बाइक की चपेट में आ गयी. जिससे गम्भीर रुप से जख्मी हो गयी. गम्भीर अवस्था में इलाज के लिए बिहारशरीफ अस्पताल में पहुंचे. जहां कार्यरत चिकित्सक ने जांचोपरांत शिवानी को मृत घोषित कर दिया. मृतका सात बहन में सबसे छोटी थी. वही दो भाई है. घटना की सूचना पुलिस भी पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

