प्रतिनिधि, सिरदला रजौली विधानसभा क्षेत्र के सिरदला प्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रखंड क्षेत्र में कुल 19 सेक्टर बनाने गये हैं, जिनके अंतर्गत 151 मतदान केंद्र (बूथ) स्थापित किये गये हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. प्रखंड में कुल 1,25,967 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 65,754 पुरुष और 60,206 महिला मतदाता शामिल हैं. महिला मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए शाहपुर पंचायत में विशेष “महिला बूथ” बनाया गया है. इस बूथ पर मतदानकर्मी से लेकर सुरक्षा कर्मी तक सभी महिलाएं ही तैनात रहेंगी. चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. मुरली दुवारी चेकपोस्ट को मुख्य निगरानी बिंदु बनाया गया है, जबकि पांच कैंप स्थलों पर प्रशासनिक टीमों की तैनाती की गयी है. मतदान के दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए निगरानी रखी जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) दीपेश कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लिया गया है. मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रत्येक बूथ पर बिजली, पानी, रैंप और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य सिरदला प्रखंड में चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना है. बीडीओ ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

