25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइनेंस कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाले चार साइबर ठगी धराये

वारिसलीगंज के भवानी बिगहा गांव के बगीचे से कर रहे थे ठगी

वारिसलीगंज के भवानी बिगहा गांव के बगीचे से कर रहे थे ठगी

वारिसलीगंज में नहीं थम रहा साइबर ठगों का गोरखधंधा

सादे लिबास में पहुंची पुलिस को नहीं पहचान सके साइबर ठग

प्रतिनिधि,

वारिसलीगंज.

स्थानीय थाना क्षेत्र में अबतक सैकड़ों साइबर ठगों की गिरफ्तार और पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद भी साइबर अपराधियों का मनोबल कम नहीं रहा है. इस इलाके में साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को थाना क्षेत्र की अपसढ़ पंचायत के भवानी बिगहा गांव के बगीचे से पुलिस ने चार युवकों को ठगी से संबंधित दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है. बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. इस कार्रवाई में भवानी बिगहा गांव के बगीचे से थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा निवासी पिंटू कुमार के पुत्र रितिक कुमार, कपिल राम के पुत्र गुड्डू कुमार, प्रताप कुमार और संतोष साव के पुत्र रोहित कुमार को रिलायंस फाइनेंस व अन्य कंपनियों के नाम पर ठगी करते गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि सभी युवक ठगी करने में मशगूल थे. इसी दौरान सादे लिबास में पुलिसकर्मी पहुंचे. इस कारण पुलिस के आने की भवन साइबर ठगों को नहीं लगी और मौके से ही दबोचे गये. हालांकि, कई साइबर अपराधी भागने में भी सफल हो गये. उनकी गिरफ्तारी यथाशीघ्र करने की बात कही गयी. मौके साल एंड्राइड मोबाइल, दो की पैड मोबाइल, एक लैपटॉप व एक टैब बरामद किया गया.

सभी नहीं स्वीकारी अपनी संलिप्तता

चारों साइबर अपराधियों ने ठगी के धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. बताया गया कि जिस स्थान से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, वहां से कई साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल भी रहे. इस मामले में पुअनि अभिषेक कुमार के लिखित आवेदन पर गिरफ्तार चारों साइबर अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel