11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में चार प्रत्याशियों ने वापस लिया नाम, अब 55 मैदान में

पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कहीं त्रिकोणीय, तो कहीं होगी सीधी टक्कर

नवादा नगर. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम वापसी के आखिरी दिन गुरुवार को जिले के पांचों विधानसभा सीटों रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर व वारिसलीगंज से अब 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं. दिलचस्प बात यह रही कि राजनीतिक पार्टी कांग्रेस से एक ही उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया, जबकि शेष तीन निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने नाम वापस लिये हैं. नवादा विधानसभा सीट से दो तथा गोविन्दपुर विधानसभा से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस कराया है. नवादा विधानसभा से पति जितेन्द्र कुमार व उनकी पत्नी दोनों ने नामांकन कराया था, इसमें पत्नी सुमन देवी ने अपना नामांकन वापस लिया है.

चुनाव को लेकर शेष बचे प्रत्याशी

जिले के रजौली व हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया़ रजौली में 11 व हिसुआ में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. नवादा विधानसभा सीट से नामांकन किये 14 प्रत्याशियों में से दो निर्दलीय उम्मीदवार रंजीत कुमार सिंह व सुमन देवी ने नाम वापस ले लिया है़ यहां अब 12 प्रत्याशी मुकाबले में डटे हैं. गोविंदपुर विधानसभा सीट पर 10 उम्मीदवारों में से पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार मोहम्मद मोकीम उद्दीन नाम वापस ले लिया है. इसके बाइ इस सीट पर नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं. वहीं वारिसलीगंज विधानसभा से भी कुल 10 प्रत्याशियों में से कांग्रेस के सतीश कुमार मंटन के नाम वापस लेने के बाद अब 9 प्रत्याशी बचे हैं. जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद कुल 55 प्रत्याशी अंतिम रूप से चुनावी मैदान में हैं. शुक्रवार को इन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आयोग की अनुमति के बाद आवंटन किये जायेगे. अब इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 11 नवंबर को मतदाता करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel