प्रतिनिधि, सिरदला सिरदला प्रखंड मुख्यालय परिसर में जी टू भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार इस भवन का निर्माण कनिष्ठ अभियंता भवन निर्माण विभाग, नवादा की देखरेख में कराया जा रहा है. सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार ने फीता काटकर शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नये भवन के निर्माण से प्रखंड कार्यालय में कार्यक्षमता और सुविधा दोनों में वृद्धि होगी. जनता को विभिन्न विभागों की सेवाएं एक ही परिसर में आसानी से मिल सकेंगी.कनीय अभियंता ने बताया कि यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और इसमें कार्यालयों के साथ-साथ बैठक कक्ष, अभिलेखागार और आवश्यक तकनीकी व्यवस्थाएं भी रहेंगी. निर्माण कार्य को छह माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. शिलान्यास समारोह में कई विभागीय पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि अकौना मुखिया विनय पासवान और स्थानीय लोग मौजूद थे. लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस भवन से क्षेत्र के विकास कार्यों में और गति आयेगी. यह भवन सिरदला क्षेत्र के प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

