दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए दी चेतावनी प्रतिनिधि, सिरदला. बुधवार को सिरदला बाजार में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीपीओ गुलशन कुमार व थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान पुलिस बल, होमगार्ड जवानों के साथ क्षेत्र के कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे. फ्लैग मार्च सिरदला थाना परिसर से आरंभ होकर मुख्य बाजार, फुलबागान चौक, बस स्टैंड रोड, प्रखंड कार्यालय रोड होते विभिन्न मार्गों से गुजरा. अधिकारियों ने दुकानदारों को सड़क से सामान और अतिक्रमण को जल्द हटाने की सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अगर सड़क किनारे अतिक्रमण जारी रहा, तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल पूरी तरह सतर्क रहा. मौके पर जितेंद्र मिश्रा, मुकेश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे. प्रशासन का कहना है कि बाजार क्षेत्र में सुचारु यातायात व्यवस्था बनाये रखना और जाम की समस्या को खत्म करना अभियान का मुख्य उद्देश्य है. एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि सिरदला बाजार में आमजन की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. अतिक्रमण मुक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि बाजार स्वच्छ, सुरक्षित और सुचारु रूप से संचालित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

