नारदीगंज. गैस सिलिंडर में रिसाव से पांच लोग झुलस गये. घटना थानाक्षेत्र के पेस बेलदारी गांव की है. सभी को झलसे लोगों को सीएचसी नारदीगंज में भर्ती कराया गया. इसमें पेश बेलदारी निवासी लखपति चौहान की पत्नी 30 वर्षीय सोनम देवी, 12 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी व नौ वर्षीय पुत्र साहब कुमार के अलावा 13 वर्षीय भाई अजीत कुमार, भतीजी राधा कुमारी शामिल हैं. सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में सोनम देवी, साहब कुमार और संगीता कुमारी को पावापुरी विम्स भेज दिया. घटना गुरुवार को लगभग तीन बजे की है. लखपति चौहान, रामजतन चौहान आदि ने बताया कि हमलोग सभी परिवार ईंट भट्ठा पर कार्य करने रामगढ़ जा रहे थे. वहां कार्य करके चार माह के बाद घर वापस लौटना था. तब मेरी पत्नी सोनम देवी ने रसोई घर में गयी. साथ में अन्य सभी लोग भी थे. वह गैस सिलिंडर का रेगुलेटर बंद करने जा रही थी. कहा कि हमलोग लंबे समय के बाद घर आएं, तब गैस सिलिंडर को चेक करके देख लें, यह बंद है या नहीं. इसी बीच वह ज्योंही लाइटर से गैस चूल्हा को जलाया कि आग की लपटें निकलनी शुरु हो गयी और सभी लोग इस आग की चपेट में आ गये. गनीमत रही कि तुरंत आग बुझ गया. सिलिंडर के पाइप से गैस रिस रहा था. सिलिंडर से रिसाव होता तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

