मध्य प्रदेश व गुजरात के 15 फर्जी सिम तथा दो बाइकें बरामद कैप्शन- प्रेसवार्ता करके जानकारी देते एसडीपीओ व पकडे गये आरोपी प्रतिनिधि वारिसलीगंज वारिसलीगंज. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुरा गांव स्थित अडानी सीमेंट फैक्ट्री के दक्षिण परती जमीन के पास से छापेमारी कर पुलिस ने पांच युवकों को ठगी करते गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान अडानी सीमेंट के पीछे ठगी करते पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत मकनपुर पंचायत स्थित मसुदा गांव निवासी महेन्द्र गुप्ता के पुत्र चंदन कुमार, मनोज यादव के पुत्र नीतीश कुमार व ग्लास साह के पुत्र मोहम्मद तबरेज आलम, दोसुत पंचायत स्थित बेल्ढा गांव निवासी बिनोद मंडल के पुत्र श्रीकांत कुमार व पकरीबरावां निवासी शमीम साह के पुत्र मोहम्मद हसनैन साह को महिन्द्रा, धनी फाइनेंस व अन्य कंपनियों के नाम पर लोन दिलाने को लेकर ग्राहकों से ठगी करते गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक ठगी करने में मशगुल थे कि सामान्य कपड़ों से लवरेज रहे पुलिस कर्मियों की भनक इन युवकों ने नहीं भांप पाया और मौके से ही गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये स्थल से 4.50 लाख रुपये नकदी, 04 एन्ड्राइड मोवाइल, ओड़ीसा, मध्य प्रदेश व गुजरात राज्य का 15 फर्जी सिम तथा दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया. बुधवार को गिरफ्तार किये गये कुल पांच युवकों ने ठगी धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. जिस स्थान से इन पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. प्रेसवार्ता के दौरान पकरीबरामां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर, थानाध्यक्ष पंकजकुमार सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं, छापेमारी दल में अन्य पुलिस पदाधिकारियों के अलावा सीआरपीएफ बटालियन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

