वारिसलीगंज का मामला
वारिसलीगंज.
अवैध बालू उत्खनन मामले में वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया गया कि थाना क्षेत्र के मिल्की गांव स्थित सकरी नदी के आसपास गड्ढा खोदकर अवैध रूप से बालू उत्खनन किया गया, जो पूरी तरह से अवैध है. इस मामले को लेकर जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र की पौरा पंचायत स्थित कोयरीबिगहा निवासी रौशन कुमार, बबलू यादव समेत छह बालू धंधेबाजों के विरुद्ध खान निरीक्षक सौरव कुमार के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

