बीजेपी का झंडा जलाकर रील बनाना तीन युवकों को पड़ा भारी
पकरीबरावां/नवादा सदर. जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा भाजपा का झंडा जलाकर सोशल मीडिया पर रील बनाना महंगा पड़ गया. मामला आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का बनते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों के खिलाफ पकरीबरावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी अनुसार, बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कुछ युवकों द्वारा लगातार भाजपा का झंडा जलाकर रील बनाते हुए वीडियो पोस्ट किया जा रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया. इस पर सीओ पकरीबरावां निशांत कुमार ने संज्ञान लेते हुए थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. सीओ द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया कि उनके मोबाइल पर भी यह वीडियो प्राप्त हुआ था. जांच-पड़ताल के बाद यह स्पष्ट हुआ कि एक वीडियो डुमराबा गांव का है, जिसमें नरेश यादव के पुत्र बबलू कुमार, जबकि दूसरे वायरल वीडियो में रेवार गांव निवासी विनेश्वर यादव के पुत्र सिंटू कुमार एवं पवन यादव के पुत्र मुन्ना कुमार झंडा जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर पकरीबरावां थाना में थाना कांड संख्या 440/25 दर्ज की गयी है. प्रशासन ने इसे आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के झंडे, पोस्टर या प्रतीक चिन्ह को जानबूझकर जलाना कानूनन अपराध है.
क्या कहे अधिकारी
क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अशांति फैलाने, उकसावे या आचार संहिता उल्लंघन जैसी गतिविधि की जाएगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है.रंजन चौधरी, थानाध्यक्ष, पकरीबरावां, नवादाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

