10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां दुर्गा की खोइछा भराई कर मांगी खुशहाली

महाअष्टमी पर मंदिरों व पूजा पंडालों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

महाअष्टमी पर मंदिरों व पूजा पंडालों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

पुलिस प्रशासन चौकस, श्रद्धालुओं की सहायता कर रहे पूजा समिति के सदस्य

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. मंगलवार को महाअष्टमी पर माता दुर्गा की खोइछा भराई के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों व पूजा पंडालों में लगने लगी. शहर के देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की खोइछा भराई की रस्म पूरी की और परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. शहर के सभी पूजा पंडालों के आगे काफी संख्या में पूजा सामग्री की दुकानें लगी हैं. नारियल, चुनरी, प्रसाद और पूजन सामग्री की खूब बिक्री हो रही है. विधि-विधान के साथ माता के पूजन के लिए भक्त पहुंचे. इस दौरान पूजा पंडालों में सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था देखने को मिली. इस आयोजन से जुड़े लोग भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लगातार प्रयास करते रहे. पूजा पंडालों में सप्तमी को माता का पट खुलने के साथ ही पूजा-आरती हुई. इसके बाद सोमवार को महाष्टमी पर गोइछा भराई के लिए लोग पंडाल में पहुंचे.

बच्चों में दिखा खासा उत्साह

दुर्गा पूजा के लिए खोइछा भराई में पहुंचे श्रद्धालु भक्तों के साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी पूजा पंडालों में पहुंचे. त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आसपास की दुकानों से खिलौने और मिठाई आदि लेकर बच्चे खूब आनंद ले रहे हैं. पुलिस प्रशासन चौकस है. लेकिन, साफ-सफाई की व्यवस्था कई स्थानों पर लचर दिखी गयी. मंगलवार की दोपहर के बाद हल्की बारिश से रास्ते में कीचड़ जमा हो गया है, जो मेला को बेमजा बना रहा है.

चुनरी और नारियल की रही डिमांड

मैया की खोइछा भराई के लिए श्रद्धालु लाल चुनरी व नारियल आदि की खरीदारी करते दिखे. महाअष्टमी को माता की खोइछा भराई होती है. पूजन के लिए नारियल, शृंगार के सामान, कपड़ा, चुनरी आदि की खरीदारी करके रस्म निभाई जाती है. महाअष्टमी को विभिन्न मंदिरों व देवी स्थानों में भक्तों की भीड़ जुटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel