7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंप में 1041 किसानों का बना फार्मर आइडी कार्ड

गोविंदपुर में फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का समापन

गोविंदपुर में फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का समापन कैप्शन – कैंप में बीडीओ व बीएओ प्रतिनिधि, गोविंदपुर प्रखंड के किसानों के लिए आयोजित फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का समापन शुक्रवार को इ-किसान भवन परिसर में हुआ. शिविर का अंतिम दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र व प्रखंड कृषि पदाधिकारी आयुष राज की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस दौरान प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार, ओंकार कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी आयुष राज ने बताया कि गोविंदपुर प्रखंड में कुल 6578 किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, जिनमें से अब तक 4523 किसानों का इ-केवाइसी पूरा हो चुका है. शेष 2055 किसानों का इ-केवाइसी किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो किसान इ-केवाइसी नहीं करायेंगे, वे पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त से वंचित हो सकते हैं. प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार व ओंकार कुमार ने बताया कि छह जनवरी से प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर फार्मर आइडी बनाने का कार्य किया गया. अंतिम दिन शुक्रवार को इ-किसान भवन परिसर में किसानों का इ-केवाइसी एवं फार्मर आईडी का निर्माण किया गया. कैंप से पूर्व 543 किसानों का फार्मर आइडी कार्ड बन चुका था, जबकि शिविर के माध्यम से 498 नये किसानों का फार्मर आइडी कार्ड बनाया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1041 किसानों का फार्मर आइडी कार्ड बन चुका है, जो लगभग 21 प्रतिशत है. छूटे किसानों का फार्मर आइडी दूसरे चरण के 18 से 21 जनवरी तक लगने वाले शिविर में बनाया जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि जो किसान फार्मर आइडी नहीं बनायेंगे, वे पीएम किसान सहित अन्य कृषि योजनाओं के लाभ से वंचित रह जायेंगे. अंत में सभी किसानों से अपील की गयी कि वे समय रहते अपना इ-केवाइसी एवं फार्मर आइडी निर्माण का कार्य पूरा करा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel