14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आटा चक्की मिल में तीन फेज बिजली चोरी का भंडाफोड़, दो लाख से अधिक का जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज

NAWADA NEWS.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर पहुंचे बिजली विभाग के सहायक अभियंता के नेतृत्व में गठित धावा दल ने सघन छापेमारी अभियान चलाया.

प्रतिनिधि, नवादा सदर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर पहुंचे बिजली विभाग के सहायक अभियंता के नेतृत्व में गठित धावा दल ने सघन छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें गांव स्थित एक आटा चक्की मिल में खुलेआम बिजली चोरी पकड़ी गयी. मिल संचालक धर्मेंद्र यादव की ओर से एलटी लाइन से अवैध रूप से टोंका फंसाकर तीन फेज बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था. मौके पर चोरी की पुष्टि होते ही विभागीय टीम ने तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए मिल संचालक पर दो लाख रुपये से अधिक का आर्थिक दंड लगाया. साथ ही बिजली चोरी को गंभीर अपराध मानते हुए विभाग की ओर से मुफस्सिल थाने में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी से न सिर्फ सरकार को राजस्व का नुकसान होता है, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता प्रत्यूष कुमार, कनीय अभियंता अंकित कुमार, तक्नीशियन गया प्रसाद यादव, संजय कुमार और मानव बल के रूप में सुबोध कुमार शामिल थे. कार्रवाई के दौरान टीम ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर साक्ष्य भी संकलित किए. बिजली विभाग ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel