प्रखंड दवा विक्रेता संघ का चुनाव संपन्न प्रतिनिधि, नरहट. रविवार को नरहट प्रखंड दवा विक्रेता संघ का चुनाव नरहट चांदनी चौक स्थित मेडिकल हॉल में संपन्न हुआ. प्रखंड दवा विक्रेता संघ का चुनाव नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजन कुमार की अध्यक्षता में हुआ. सर्व प्रथम नरहट दवा विक्रेताओं ने जिले से आये सभी पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. चुनाव प्रकिया में सर्वसम्मति से नरहट दवा विक्रेता संघ प्रखंड अध्यक्ष के पद पर उमा शरण गुप्ता और उपाध्यक्ष के पद पर विजय कुमार का चयन किया गया. सचिव राकेश कुमार वर्मा एवं संयुक्त सचिव रंजीत कुमार उर्फ पप्पू, संगठन सचिव प्रमोद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मो साबिर हसन उर्फ सब्बू बने. चुनाव के बाद चर्चा में प्रखंड दवा विक्रेता ने जिला संघ को अवगत कराया कि नरहट में दर्जनों अवैध रूप से दवा दुकानें और नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है. लाइसेंसी दवा दुकानों से अधिक मात्रा में दवाएं अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों में रखी जाती हैं. औषधि निरीक्षक समय-समय पर सिर्फ लाइसेंसी दवा दुकानों की जांच करते हैं. बिना लाइसेंस की दवा दुकानों की जांच नहीं की जाती है. अवैध नर्सिंग होम एवं दवा दुकान का संचालन किया जा रहा है. मौके पर दवा विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष राजन कुमार, सचिव योगेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव मनोज कुमार मुन्ना, संगठन सचिव परवेज अख्तर, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

